MP Board Supplementary Exam Date: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 6 मई 2025 को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। ‌ ऐसे में अब कुछ विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल नहीं की है। ‌इन सबके लिए द्वितीय यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा रखी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जो विद्यार्थी इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो वे अब अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
दरअसल एमपीबीएसई के द्वारा जो सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाई जाएगी इसके लिए अब छात्र 7 मई से लेकर 21 मई तक अपना आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं ताकि परीक्षा में शामिल हो सकें। इस प्रकार से विद्यार्थियों को आवेदन देने हेतु 15 दिन का समय दिया गया है। ‌

अगर आप भी एमपी बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए हैं तो ऐसे में आपको सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए अपना आवेदन जरूर देना चाहिए। ‌आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे ताकि आपको इस परीक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त हो जाए। इस तरह से हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे ताकि आप आवेदन शुल्क के बारे में भी जान सकें और अपना फार्म जमा कर सकें।

MP Board Supplementary Exam Date

एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए अब सप्लीमेंट्री एग्जाम को आयोजित करवाया जाएगा। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं वे अगर इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो इन्हें नई मार्कशीट प्रदान की जाएगी।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 10वीं या 12वीं में असफल हो गए हैं तो इन्हें सप्लीमेंट्री का एग्जाम देना होगा। बताते चलें कि एमपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए 33% अंक अनिवार्य तौर पर लाने होते हैं। तो इसलिए जो विद्यार्थी इसमें असफल रहे हैं इन सबके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन होगा।

इसके लिए बोर्ड की तरफ से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन 7 मई से लेकर 21 मई तक चलेगी। तो सारे परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे समय बिल्कुल खराब ना करें और अपना आवेदन जमा करने के बाद अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर लें।

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम तिथि 2025

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा द्वितीय परीक्षा के लिए एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ‌संबंधित बोर्ड की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है कि सप्लीमेंट्री की परीक्षा का आयोजन इस साल 17 जून को आरंभ किया जाएगा। ‌

ऐसे में वे सारे छात्र जो द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो इन सबको परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। ‌यहां आपको यह भी बता दें कि यह परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर के 12 बजे तक केवल एक पाली में संपन्न करवाई जाएगी। ‌

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 हेतु आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश बोर्ड से जो भी विद्यार्थी सप्लीमेंट्री की परीक्षा देने वाले हैं तो इन्हें आवेदन के समय फीस का भुगतान भी अनिवार्य करना होगा। यह आवेदन फीस कुछ इस प्रकार से रहने वाली है-

  • एमपी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के अंतर्गत 1 विषय के लिए 500 रुपए जमा करने हैं।
  • जबकि 2 विषयों की का पेपर देने के लिए 1000 रूपए की फीस जमा करनी जरूरी है।
  • जो छात्र तीन या फिर चार विषयों के पेपर फिर से देना चाहते हैं तो इन्हें 1500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
  • जबकि चार विषयों से ज्यादा के लिए छात्रों को 2000 रूपए की फीस चुकानी पड़ेगी। ‌

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम हेतु काम करने की प्रक्रिया

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए जो भी छात्र और छात्राएं अपना आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए इन्हें निम्न चरणों का पालन करना है-

  • सर्वप्रथम आप सभी छात्रों को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन वाला एक लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से अगले पेज पर आपको पूछी गई सारी जानकारी को दर्ज करने के बाद अपना पंजीकरण पूरा करना है।
  • इसके बाद आपको आगे अन्य जानकारी भी दर्ज करनी है और फिर उस पेपर का चयन करना है जो आप फिर से देने वाले हैं।
  • यहां पर अब आपको अपना फॉर्म पूरा सही प्रकार से भरने के पश्चात आवेदन फीस को जमा करना है।
  • फिर आगे अपने फॉर्म को जमा करके इसका प्रिंट निकाल कर रख लेना है।

Leave a Comment